सवाई माधोपुर. जिले की खेरदा पुलिया पर मंगलवार देरशाम 8 बजे हुई ट्रेलर और पिकअप की टक्कर के करीब 12 घंटे बाद बुधवार सुबह तक जाम लगा रहा। जिसके कारण पुलिया पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। जिसके कारण करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रातभर पुलिया पर बाइकों को भी नहीं जाने दिया गया। पुलिया की दूसरी तरफ से आने वाली स्कूल बसों को भी वापस लौटना पड़ा। जिसके काण कई बच्चों को छुट्टी भी लेनी पड़ी। क्योंकि यह लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर एकमात्र आवागमन का विकल्प है।
जानकारी अनुसार, टक्कर के बाद पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रेलर में बड़े-बड़े मार्बल के स्लेब होने के कारण उसे अभी तक हटाया नहीं गया है। बड़ी क्रेन और ट्रैक्टर ट्रोली की मदद से ट्रेलर को खाली करने की कोशिश की जा रही है। पुलिया छोटी होने के कारण भी राहत कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह करीब 8 बजे पिकअप को हटा कर छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला गया है, लेकिन बड़े वाहनों को आने-जाने भी अभी भी परेशानी हो रही है।
हादसे में पिअकप के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल यातायात पुलिस लगातार जाम खोलने की कोशिश में जुटी है। बताया जा रहा है कि पूरी तरह जाम खुलने में अभी कुछ घंटे और लगेंगे।