जयपुर. शहर में 24 घंटे में 3 बघेरे (बाघ) दिखाई दिए। इनमें से दाे आगरा राेड की काॅलाेनियाें में नजर आए ताे एक स्मृति वन में विचरण करता दिखा।
रविवार रात एक बघेरा घाट की गूणी के पास वेटरनरी काॅलेज तथा दूसरा स्मृति वन में नजर आया। इस बीच, साेमवार देर रात 10:30 बजे आगरा राेड की चेतक काॅलाेनी में बलराज चाैधरी के घर की बाउंड्री पर बघेरा दिखाई दिया, जाे सीसीटीवी में कैद हाे गया। माना जा रहा है कि यह वही बघेरा है, जाे वेटरनरी काॅलेज के पास देखा गया था। डीएफओ सुदर्शन शर्मा और रेंजर जनेश्वर सिंह ने कहा कि आगरा राेड की काॅलाेनियाें में पिछले कुछ दिनों से बघेरे का मूवमेंट है। इलाके में कैमरे लगाए गए हैं। इनकी जांच के बाद ही बता सकेंगे कि चेतक विहार में बघेरा आया है या काेई अन्य जानवर।